मसूरी में महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर प्रदर्शन किया । वहीं भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ता शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर भाजपा के पुतले को आग के हवाले किया गया। मसूरी षहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि आज देष में महंगाई चरम पर है सब्जी गैस पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं परंतु सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है आम आदमी के महंगाई ने कमर तोड़ कर रख दी है जिसको लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाने का काम कर रही है परंतु गूंगी बहरी भाजपा की सरकार को इससे कुछ लेना देना नहीं है। उन्होने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी बिजली पानी सीवर के साथ ही पठन-पाठन की सामग्री पर भी टैक्स बढ़ा दिया गया है


उन्होंने कहा कि हाल में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गैरसैंण में बजट पेश किया गया जिससे आम आदमी को निराशा हाथ लगी है। सरकार द्वारा कैबिनेट में शराब को सस्ती और पानी को महंगा करने के प्रस्ताव पास कर दिया है इससे साफ है कि सरकार प्रदेश मैं अराजकता का माहौल व्याप्त करना चाहती है जो कांग्रेस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा से आह्वान पर पूरे प्रदेश में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी महंगाई के विरोध में अपना आंदोलन उग्र करेगी।इस मौके पर मेघ सिंह कंडारी, महेश चंद, वसीम खान, रोशन लाल, राम प्रसाद कवि, नागेंद्र उनियाल, जगपाल गुसाई, महिमा नंद, रमेश राव समेत कई अन्य मौजूद रहे।