
उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने देहरादून के चार बड़े कॉलेज सहित 10 सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद हजारों छात्रों का भविश्य खतरे में पढ गया है। जिसको लेकर मसूरी एमपीजी कालेज में एनएसयूआई के छात्रों ने पूर्व छात्रसंध अध्यक्ष प्रींस पवार के नेतृत्व में कालेज के गेट पर राज्य सरकार और उच्च षिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उनके पुतले को आग के हवाले किया। इस मौके पर छात्र नेताओं ने राज्य की भाजपा सरकार पर छात्रांे के भविश्य से खिलावाड करने का आरोप लगाया।
मसूरी एमपीजी कालेज के पूर्व छात्रसंध अध्यख प्रींस पवार ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने देहरादून जिले के 14 कालेज के संबद्धता समाप्त कर दी है जिससे छात्रों को भारी परेषानी हो रही है। उन्होने कहा कि यह निर्णय ऐसे समय पर लिया गया है जब करीब 20 हजार छात्र-छात्राएं कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) स्नातक और परास्नातक दे चुके हैं और दाखिले का इंतजार कर रहे हैं। अब ये कालेज कब तक श्रीदेव सुमन विवि या अन्य विवि से संबद्ध हो पाएंगे, यह साफ नहीं हैं। इससे छात्र-छात्राएं आगे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं।उन्होने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार और उच्च षिक्षा मंत्री धन सिंह रावत कालेजों की संबद्धता को लेकर अभी तक निर्णय नही ले पा रहे है जिससे छात्रों में भारी आक्रोश्श है। प्रींस पवार ने कहा एचएनबी गढ़वाल विवि की कार्यपरिषद को कोई भी फैसला लेने का अधिकार है, लेकिन विवि ने कॉलेजों को असंबद्ध करने का निर्णय गलत समय पर लिया। क्योंकि 10 से 15 दिन के बीच सीईयूटी देने वाले छात्र-छात्राएं दाखिले की तैयारी कर रहे थे। यदि विवि को कॉलेजों को असंबद्ध करना था तो सीयूईटी की अनिवार्यता पत्र के बजाय असंबद्धता का पत्र जारी किया जाता। आखिर विवि और कॉलेजों की संपत्ति छात्र हैं। छात्रों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी सभी की है। उन्होने कहा कि अगर सरकार कालेज के संबद्धता को लेकर जल्द फैसला नहीं लेती तो एनएसयूआई पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि ने 30 मई को कार्य परिषद की बैठक में विवि से संबद्ध 10 कॉलेजों को असंबद्ध करने का निर्णय लिया। परिषद ने अपने निर्णय से राज्य और केंद्र सरकार को भी पत्र भेजकर अवगत करा दिया। जिससे इन कॉलेजों की अन्य विश्वविद्यालय से संबद्धता पर सरकार फैसला ले सके।
गढ़वाल केंद्रीय विवि ने जिन अशासकीय कॉलेजों की संबद्धता खत्म की, उनमें देहरादून का डीएवी, डीबीएस, एमकेपी, एसजीआरआर पीजी कॉलेज, डीडब्ल्यूटी कॉलेज, एमपीजी कॉलेज मसूरी, महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज हरिद्वार, चिन्मय डिग्री कॉलेज हरिद्वार, बीएसएम कॉलेज रुड़की, राठ महाविद्यालय पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल शामिल हैं। इस मौके पर नवीन शाह, मुकुल रावत, विकास चौहान, सागर , विनय, राहुल रंगड़, अनुज रंगड़, जुबेर खान, अनिल पंवार , आकाश , अरहान, प्रवीन कुमार, कल्पना , लक्ष्मी , आदि मौजूद थे।