मसूरी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ मसूरी शाखा ने जिलाधिकारी को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर नगर पालिका में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को रुका हुआ पीएफ की धनराशि बहाल करने, नगर पालिका में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को पांच सौ रुपये प्रतिदिन भुगतान किये जाने को लेकर कार्यवाही की मांग की है। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिला सचिव कृष्णा गोदियाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद के लेखाकार की लापरवाही के कारण संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को 2011 से लेकर 2014 तक पीएफ की धनराशि नही दी गई है जबकि इस सबंध में पालिकाध्यक्ष, एसडीएम व पालिका अधिशासी अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों में भारी आक्रोष है। उन्होने कहा कि कई पर्यावरण मित्र का देहांत भी हो चुका है उसका भी पैसा उने परिजनों को नही इिदया गया है। कुश्णा गोदियाल ने आरोप लगाया कि पालिका लेखाकार जानबूझ कर कर्मचारियों को उत्पीड़न कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार संविदा कर्मचारियों को पांच सौ रूपया प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाना है परन्तु पालिका प्रषासन द्वारा मुख्यमंत्री की घोशणा पर अमल नही किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संध द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से मांग की गई कि पालिका में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों को चार वर्ष से ठंडी व गर्म वर्दी व कंबल दिलवाया जाये और उनकी उपरोक्त मांगों को भी जल्द पूरा किया जाये। उन्होंने जिला प्रषासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांग पत्र पर आगामी दो माह के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, दीप माला आदि मौजूद रहे।
सुनील सोनकर
संपादक