देवप्रयाग कीर्ति नगर जन कल्याण समिति द्वारा अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने वह अंकिता की आत्मा की शांति के लिए पिक्चर पहले से लेकर शाहिद स्थल तक कैंडल मार्च निकाला , जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, मजदूरों व शहर वासियों ने भाग लिया।इस मौकेेे पर पिक्चर पैलेस सेेेे लेेेकर शहीद स्थल तक कैंडल मार्च केेे दौरान लोगों में भारी आक्रोश देखनेे को मिला।

इस दौरान अंकिता हम शर्मिंदा हैं तेर कातिल जिंदा है , अंकिता केे हत्यारों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए गए। इस मौके पर शहीद स्थल पर अंकिता के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई वह उसकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे देश मैं उबाल है। उन्होंने अंकिता भंडारी के दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की।. उन्होंने कहा उत्तराखंड जैसी देवभूमि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आखिर अलग राज्य बनाकर क्या मिला, जब अपने ही राज्य में बेटी बहू ही सुरक्षित नहीं है।

इस मौके पर रिक्शा संचालकों के द्वारा भी कैंडल मार्च में प्रतिभाग कर अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान 1 घंटे तक रिक्सो का संचालन भी बंद रखा गया। इस मौके पर देवी गोदियाल विनोद कंडारी कीर्ति कंडारी अजय भंडारी सोभन्न मेहरा बिजेंदर पुंडीर रणजीत चौहान, विनोद बड़थ्वाल सुभाष भंडारी राजेश शर्मा सलीम अहमद , लक्ष्मी उनियाल संगीता बंगवाल, सीता पवार पुष्पा पुंडीर, प्रभा बरथवाल, मंजू , सहित अन्य लोग मौजूद रहे।