मसूरी विंटर लाइन कार्निवल के तहत माल रोड में लोक संस्कृति रंग में लोक कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति से पर्यटकों का ध्यान खींचा। तिल्लू रौतेली नृत्य नाटिका मंचन ने भी दर्शकों को रोमांचित किया। मसूरी में शुक्रवार को माल रोड के साथ ही गांधी चौक, शहीद स्थल वह लंढौर बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जमकर रंग जमाया। गांधी चौक पर रिहा बैंड ने बॉलीवुड फिल्मों के गीत प्रस्तुत किये जिसने मौजूद श्रोताओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। तमाशा बैड ने भी दर्शकों को खूब मनोरंजन किया। मसूरी के गढ़वाल टैरेस पर उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित हुए सोनल वर्मा ग्रुप ने भरतनाट्यम से दिन की शुरुआत की।
रीता भंडारी ग्रुप ने मंगल गीत के साथ गढ़वाली लोकगीत को नृत्य पेश किया वह झूलाधर में गायक अनिल गोदियाल की टीम संघ शानदार प्रस्तुति देकर विंटर लाइन कार्निवल में चार चांद लगाए इस ग्रुप की ओर से प्रस्तुत तीलू रौतेली नृत्य नाटिका ने सबका ध्यान खींचा प्रमिला नेगी की टीम ने गढ़वाल की पारंपरिक नृत्य कला पर प्रदर्शन किया इसके अतिरिक्त स्वजन शिक्षा समिति पर्यटन घाटी के नन्हे कलाकारों ने जौनपुर के लोकगीतों पर नृत्य कर दर्शकों के मंत्र मुग्ध कर दिया।
गायक ओर कलाकार अनिल गोदियाल ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवल में उत्तराखंड के सभी लोग कलाओं को प्रदर्शित करने का काम किया जा रहा है जिसको देश विदेष से मसूरी आ रखे पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं । उन्होने कहा कि कार्निवाल के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति और यहां के खान पान को देश-विदेश तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होने कहां की पिछले 10 साल से विंटर लाइन कार्निवल मसूरी में आयोजित किया जा रहा है जिसको देखते हुए हर साल पर्यटकों की संख्या कार्निवल के समय बढ़ रही है जिसका लाभ स्थानीय लोगों और व्यापारियों को मिल रहा है उन्होंने कहा कि फूड फेस्टिवल के तहत देश विदेश के पर्यटकों को उत्तराखंड के उत्पादों से तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को परोसा जा रहा है जिसका पर्यटक जमकर आनंद ले रहे है।