
शहरी विकास निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के अपर निदेषक अषोक कुमार पांडे द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा कैंट बोर्ड की जमीन पर पार्किंग बनाई जाने के संबंध पर जवाब तलब किया है। शहरी विकास अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे ने अधिशासी अधिकारी को नोटिस भेज कर राकेश अग्रवाल सदस्य आईटीआई क्लब उत्तराखंड के द्वारा आरटीआई के माध्यम से बताया गया था कि नगर पालिका परिषद द्वारा बिना अनुमति के बुचडखाने में लंढौर केंट बोर्ड की जमीन पर करीब ढाई करोड़ रूप्ये खर्च कर पार्किंग का निर्माण किया गया है जो नियम अनुसार गलत है। उन्होंने आरटीआई में स्पष्ट लिखा है कि नगर पालिका द्वारा ना तो बहु मंजिला पार्किंग बनाई जाने को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से अनुमति ली गई और ना ही मसूरी लंढौर केंट बोर्ड से किसी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया गया है। उन्होंने बताया कि केंट बोर्ड की जगह पर बनाई गई पार्किंग में बहुत बड़े स्तर पर बडा भ्रष्टाचार को केंट बोर्ड और नगर पालिका के अधिकारियों द्वारा अंजाम दिया गया है जिसकी जांच होनी चाहिये। राकेष अग्रवाल के पत्र का संज्ञापन लेते हुए शहरी विकास द्वारा उक्त मामले में जांच शुरू कर दी है वह मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को शिकायत के बिंदुओं पर सस्पष्ट आख्या एवं साक्ष्य सहित प्राथमिकता के आधार पर निदेशालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं वही जिलाधिकारी देहरादून और सचिव षहरी विकास को उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है। राकेश अग्रवाल सदस्य आईटीआई क्लब देहरादून ने बताया कि नगर पालिका द्वारा बिना किसी प्रकार की अनुमति लिए बडे भ्रश्टाचार को अंजाम देकर मसूरी लंढौर केंट बोर्ड की बुच्चडखाने में स्थित जमीन पर करीब ढाई करोड़ की लागत से पार्किंग का निर्माण कर दिया गया है वही पार्किग निर्माण को लेकर मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से भी कोई अनुमति नहीं ली गई है जिसकी शिकायत उनके द्वारा संबंधित विभाग और कैंट बोर्ड के उच्च अधिकारियों को भी की गई है जिस पर शहरी विकास निदेशालय द्वारा जांच बैठाई गई है। उन्होंने कहा कि शहरी विकास निदेशालय को स्वयं इस पूरे मामले की जांच की जानी चाहिए।