स्थानीय स्वरोजगार व्यापार मंडल समिति की पहली बैठक समिति के अध्यक्ष राकेश रावत के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें समिति के समस्त सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष राकेश रावत का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। बैठक में पिछले दिनों प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को शीतलता बरतने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर सभी समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर भविष्य में ग्रामीणों के रोजगार को कैसे नियमितीकरण किया जाए इस पर चर्चा की गई । राकेश रावत ने कहा कि भविष्य में मसूरी देहरादून मार्ग पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने के साथ वर्तमान में रोजगार के नियमितीकरण करने को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा की गई उन्होंने कहा कि जल्द एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर अपनी नियमितीकरण के मांगों को लेकर वार्ता करेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर किसी भी दुकान ,रेस्टोरेंट आदि जगहों पर अनैतिक कार्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर किसी भी दुकान या रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य पाए गए उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह जदवान, सचिव बलबीर सिंह जदवान, उप सचिव दीपक सिंह थापली, कोषाध्यक्ष संतोष सिंह थापली, विक्रम सिंह कोटाल, गौरव रावत, दीपक थापली, भीम सिंह कोटाल, विक्रम जदवान, मोहन पवार, आशीष रावत, रंजीत रावत, आशीष थापली, भरत कोटाल, वीरेंद्र जदवान, भीम सिंह, अमित आहलूवालिया, पवन, सत्या रावत, विजय थापली आदि मौजूद थे।
सुनील सोनकर
संपादक