मसूरी में उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद मसूरी नगर पालिका परिशद की मतदाता सूची से नाम काटने कार्रवाई को लेकर बुधवार को सैकड़ों लोगों द्वारा विरोध किया गया था जिसमें दो गुटों के बीच जमकर कहासुनी हुई थी जिस पर पूर्व सभासद मनीषा खरोला के पति परमवीर खरोला ने मसूरी कोतवाली में नरेश मल्ल और अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में परमवीर खरोला ने कहा कि नरेश मल्ल द्वारा उनको गोली से जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिशद की मतदाता सूची में उनके वार्ड में करीब 300 नाम फर्जी तरीके सेे दर्ज कराये गये है जिनको उनके द्वारा चुनौती दी गई थी जिसकी हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद मसूरी एसडीएम द्वारा सुनवाई की जा रही है और इसी से परेशान होकर नरेश मल्ल और उसके कुछ साथी बौखला गए है जिसको लेकर बुधवार को नगर पालिका परिशद में सुनवाई के दौरान नरेश मल्ल और उसके कुछ साथियों द्वारा उनके साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई वह उनको गोली से मारने की धमकी दी गई जिसकी उनके द्वारा मसूरी कोतवाली में शिकायत दर्ज कर नरेश मल्ल और अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। वही दूसरी ओर नरेश मल्ल ने बताया कि उनके द्वारा परमवीर खरोला को किसी प्रकार की कोई जान से मारने की धमकी नहीं दी गई है उन्होंने कहा कि परमवीर खरोला से उनका पुराना लेनदेन चल रहा है जिसको लेकर परमवीर खरोला उनको झूठा षड्यंत्र रचकर उनको फसाने की कोशिश कर रहा है जिससे वह परमवीर से लेनदेन की बात ना कर सके। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भी परमवीर खरोला के खिलाफ मसूरी पुलिस में शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र का ले लिया गया है वह दोनों की जांच की जा रही है और पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सुनील सोनकर
संपादक