जिला प्रशासन द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में मसूरी के विभिन्न स्कूलों में बच्चों ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।मसूरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला प्रषासन द्वारा मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएषन के सहयोग से मसूरी के शैक्षिक संस्थान गुरू नानक स्कूल, सेट लॉरेंस स्कूल, मानव भारती स्कूल और वैवरली स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने पोस्टर पर मतदान संबंधी स्लोगन नारे लिखकर मतदाताओं को जागरूक किया।
एसडीएम डा.दीपक सैनी ने कहा कि चुनाव में जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने स्कूली बच्चों को अपनी माताओं एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा। मतदान में महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होने बच्चों से अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को जाति-धर्म से उठकर, बिना किसी प्रलोभन के चुनाव में अपने मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मताधिकार के प्रयोग का अवसर व्यक्ति को पांच साल में एक बार मिलता है यदि कोई भी व्यक्ति इस अधिकार का प्रयोग नहीं करता है तो उसे पांच सालों तक इस अधिकार के प्रयोग का मौका नहीं मिलता है। इसी क्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पोस्टर पर स्लोगन लिखकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया। उन्होने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक, अतुल अग्रवाल, सलीम अहमद, राजेश शर्मा, नागेंद्र उनियाल, गोविंद नेगी मौजूद रहे।