मसूरी माल रोड के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लेने जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह मसूरी पहुंची और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ माल रोड में हो रहे के कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यदाई संस्था और ठेकेदार को पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले माल रोड के सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि के समय में माल रोड का निर्माण किया जाना चुनौती है जिसको लेकर सभी को योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देष दिये गए है। जिससे कि पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले मालरोड को तैयार कर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी लापरवाही ना करें अगर कोई भी अधिकारी लापरवाही करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनवरी में माल रोड के सौंदर्यकरण और पुनः निर्माण का कार्य शुरू किया किया गया था और और प्रषासन द्वारा बनाई गई योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया कि ठेकेदार को मजदूरों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे कि कार्य में तेजी आ सके। इस मौके पर एसडीएम मसूरी नंदन कुमार, अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पाल, लोक निर्माण विभाग जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।