मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड में यात्रियों के लिए टिकट घर और यात्री षेड न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की मसूरी पुरुकुल रोपवे परियोजना के तहत मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड से उत्तराखंड परिवहन निगम का टिकट घर और यात्री षेड को ध्वस्त कर दिया गया था जिसके बाद यहां पर परिवहन विभाग द्वारा किसी प्रकार की कोई टिकट घर और यात्री षेड नहीं बनाया गया है जिससे या देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बसों में भी अव्यवस्था का आलम है टिकट लेने वालों की भगदड़ मच रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मसूरी टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पवार ने कहा कि मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर परिवहन विभाग का टिकट घर न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही खराब मौसम होने पर यात्रियों के लिए षेड तक भी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने परिवहन विभाग और एसडीएम मसूरी से मांग की है कि मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर टिकट घर और यात्री षेड का निर्माण कराया जाए। एसडीएम मसूरी डॉक्टर दीपक सैनी ने बताया कि मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड पर टिकट घर न होने के कारण लोगों को दिक्कत आ रही है वह उनके द्वारा परिवहन विभाग के कमिश्नर से टेलीफोन पर बात कर उनसे आग्रह किया गया है कि मसूरी लाइब्रेरी बस स्टैंड में अस्थाई रूप से टिकट घर और यात्री शेड का निर्माण कराया जाए जिससे लोगों को दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि जल्द लाइब्रेरी बस स्टैंड पर टिकट घर और यात्री शेड का निर्माण करवा दिया जाएगा।