मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा उत्तराखंड स्टेट कैरम एसोसिएशन के सहयोग से मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में प्रथम ओपन कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी में स्टेडियम की भारी कमी है परंतु कैरम प्रतियोगिता छोटी सी जगह पर आयोजित किया जा सकता है उन्होंने कहा कि जल्द मसूरी टाउनहाउस को सार्वजनिक रूप से खोल दिया जाएगा जिसमें इंडोर गेम्स आयोजित किए जा सकेंगे।


उन्होंने कहा कि मसूरी भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर लगातार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के द्वारा प्रयास किया जा रहा है जिससे कि जल्द स्टेडियम का निर्माण की कार्रवाई को शुरू किया जा सके। उन्होंने मसूरी सपोर्ट एसोसिएशन की भी सराहना की कि वह समय-समय पर विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता आयोजित करते रहते है जिससे कि मसूरी में खेल प्रेमियों के साथ खिलाड़ियों को अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध होता है जिससे उनकी खेल प्रतिभा को निखारने में मदद मिलती है। प्रथम मसूरी ओपन कैरम प्रतियोगिता के मेंस वेटरन का खिताब देहरादून के रईस अहमद ने जीता, उन्होंने फाइनल मुकाबले में देहरादून के ही के एस नेगी को 16-15 से पराजित किया। इससे पहले खेले गए लीग चरण के मुकाबलों में के एस नेगी ने एस पी ममगाईं को, रईस अहमद ने हसन मंसूर को, रईस अहमद ने के एस नेगी को, रईस अहमद ने एस पी ममगाईं को तथा के एस नेगी ने हसन मंसूर को पराजित किया।


मेंस सीनियर सिटीजन ग्रुप के आज खेले गए मुकाबलों में सी एस भट्टी ने टी डी गुसाईं को, प्रमोद बर्टवाल ने रमेंद्र सिंह को, जगदीश सिंह ने सुखवंत सिंह को, विवेक बहुगुणा ने आर बी बधानी को तथा गणेश थापा ने विवेक बहुगुणा को पराजित किया। मेंस डबल्स ग्रुप के आज खेले गए मुकाबलों में सुभाष और चंदू की जोड़ी ने समीर व वीरेंद्र की जोड़ी को तथा अजय राव और सुनील कुमार की जोड़ी ने नदीम और आरिफ की जोड़ी को पराजित किया।कार्यक्रम में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह खरकाई, अनुज तायल, रूपचंद गुरूजी, रफीक अहमद, नंदलाल सोनकर, भरत कुमाई, समीर रैना, अजय भंडारी, बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, उत्तराखंड स्टेट कैरम एसोसिएशन महासचिव विजय रावत, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पालिका सभासद गीता कुमाई, जशोदा शर्मा, अरविंद सेमवाल, बीजेपी मंडल महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।