मसूरी में चार दिवसीय सुनील रावत (रोमी) मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का सी.एस.टी के मैदान पर हैपी वैली स्पोर्ट्स समिति द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता को शुरुआत समिति के सदस्यों द्वारा स्वर्गीय सुनील रावत रोमी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर किया गया ।
प्रतियोगिता का प्रथम मैच यंग बॉयज यूनाइटेड बनाम हैप्पी वैली डी के बीच खेला गया जिसमें की यंग बॉयज यूनाइटेड की टीम ने हैप्पी वैली डी को 1-0 से पराजित किया वही दूसरा मैच शिवा स्पोर्ट्स क्लब जूनियर बनाम आईसी एफसी के बीच खेला गया जिसमें की दोनो टीमों द्वारा निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं किया परिणाम पेनातली शूटआउट के द्वारा निकाला गया जिसमे की आईसी एफसी ने 2-0 से यह मुकाबला जीता एक अन्य मैच में हैप्पी वैली बनाम आर क्लब रहा जिसमे हैप्पी वैली ने 2- 1 से जीत प्राप्त की जिसमे पदम थापा ने हैप्पी वैली के लिए दो गोल किए ।प्रतियोगिता में वार्ड न.12 सभासद पंकज खत्री,पूर्व सभासद वीरेंद्र पंवार नरेंद्र रावत,रवि भण्डारी,मंजीत रावत, रविन्द्र रावत रब्बू,सूरज गुसाई, अनिल सिंह अन्नू, सुरेंद्र राणा,अमित रावत,राहुल रांगड,कैलाश ,मनोज थापा नींबू आदि उपस्थित रहे।