मसूरी में सभासद गीता कुमाई द्वारा मसूरी नगर पालिका द्वारा निर्मित शौचालय का कार्य को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा रोके जाने का पूर्ण क्षेत्र की जनता के साथ भारी विरोध किया गयां इस मौके पर सभासद गीता कुमाई और क्षेत्रीय जनता के द्वारा शौचालय के निर्माण पर रोक लगाए जाने को लेकर जमकर हंगामा किया गया जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम के बिना कार्रवाई कर बैरंग लौटना पड़ा।


सभासद गीता कुमाई ने कहा कि मसूरी बडोनी चैक के पास तार गली में पूर्व में शौचालय की खराब हालत को देखते हुए ध्वस्त किया गया था वह नगर पालिका परिषद के द्वारा शौचालय को बनाया जाजाने को लेकर प्रस्ताव बोर्ड में पास कर ठेकेदार को वर्क आर्डर दिए गए हैं परंतु मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा शौचालय को अवैध बताते हुए उसको ध्वस्त करने की कार्रवाई करने की बात की जा रही थी जिसका उनके द्वारा भारी विरोध किया गया। उन्होने कहा कि बडोनी चैक व्यस्तम चैके है जहा पर षौचालय की व्यवस्था होना जरूरी है और प्रधानमंत्री स्वयं शौचालय बनाए जाने को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रहे हैं जिससे कि आसपास गंदगी ना हो। नगर पालिका द्वारा बडोनी चौक के आसपास की जनता की आग्रह पर पूर्व में शौचालय की जगह षौचालय बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किसी भी हाल में शौचालय निर्माण के कार्य को नहीं रुकने दिया जाएगा और अगर रोका गया तो जनता के साथ भारी विरोध किया जाएगा। वहीं देर शाम को मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और सभासद गीता कुमाई के बीच हुई वार्ता के बाद बडोनी चौक तार गली में शौचालय बनाये जाने को लेकर सहमति बन गई जिसके बाद गीता कुमाई ने एसडीएम मसूरी का आभार व्यक्त किया। द्व उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शौचालय का निर्माण पूरा होने के क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेगी।