सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) से सम्बद्ध आँगनबाड़ी कार्यकत्री सेविका कर्मचारी यूनियन की आम बैठक होटल आनन्द प्लाजा में संम्पन्न हुई ।आम बैठक में। श्रीमती जयश्री अध्यक्ष व ममता महामन्त्री सर्वसहमति से निर्वाचित हुईं। इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज, आंगनवाड़ी यूनियन की प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती जानकी चौहान , जिला अध्यक्ष ज्योतिका पांडेय , महामन्त्री रजनी गुलेरिया होटल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष सोबन सिंह पंवार , ने अपने विचार व्यक्त किये । वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की मोदी सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीतियों के सभी कार्यक्रतियो को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 5 अप्रेल 2023 को दिल्ली में होने वाली मजदूर किसान संघर्ष रैली में आंगनवाड़ी बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करेंगी जिससे केंद्र की मोदी सरकार के मजदूर विरोधी कदमो को आगे बढ़ने से रोका जाएगा ।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर चार श्रम संहितायें बनाई जा रही है जिसको मजदूर लागू नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की धामी सरकार भी केंद्र की मोदी सरकार के नक्शे कदम पर चल रही है इस सरकार के खिलाफ भी वे संघर्ष रत है। इस अवसर पर उपस्थित वर्करों ने बताया कि मसूरी की आंगनबाड़ीयो को देहरादून शहर से जोड़ा गया है ।जिससे सभी ट्रेनिंगो मे आर्थिक रूप से किराया वहन करना पड़ता है जिससे आर्थिक हानि होती है । इस पर वक्ताओं ने कहा कि वे इस समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा।इस स्वस्र पर मसूरी की कार्यकारणी का चुनाव किया गया जिसमें श्रीमती जयश्री बिष्ट को अध्यक्ष , महामन्त्री ममता राव उपाध्यक्ष पद्मावती कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अगवाल , सचिव मीना नेगी , आशा देवी , सहित 5 सदस्य कार्यकारणी चुने गए। इस अवसर पर आशा , दीपा , चंचल , प्रमिला , सुमित्रा , सुनीता , स्वाति सरियाल, उर्मिला , बबिता , पूनम , रजिया बनो सहित बड़ी संख्या में कार्यकत्री व सेविकाये उपस्तिथ थी ।