गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मसूरी ने 53 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि तकनीकी शिक्षा मंत्री व वन मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा दीप प्रज्वलित करे कार्यक्रम का ष्राुभराम्भ किया गया। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्कूल सोसायटी के सचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह, प्रधानाचार्य अनिल तिवारी, हेड मास्टर कुलदीप सिंह त्यागी और स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सुनील बख्शी ने वन मंत्री सुबोध उनियाल का षाल और फूला का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र व छात्राओं की जुगलबंदी शब्द के साथ हुआ जिसके बोल थे- ष्हम बैठे तुम देओ असीसा, तुम राजा राजन के ईसा। छात्राओं द्वारा गणेश स्तुति के साथ ही दुर्गा तांडव नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें महिषासुर वध पर प्रकाश डाला गया।


छात्रों द्वारा वंदे मातरम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें भारतीय नक्शे में विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुति अनेकता में एकता का संदेश दिया गया। प्रधानाचार्य अनिल तिवारी द्वारा स्कूल की वार्षिक गतिविधियों व उपलब्धियों पर आधारित रिपोर्ट पढ़ी गई। तकनीकी शिक्षा मंत्री व वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मसूरी लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहा है । स्कूल के मैनेजमेंट द्वारा स्कूल शिक्षा के क्षेत्र के साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढकर हिस्सा ले रहा है जिसका लाभ समाज के लोगो को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मसूरी पांचवां स्थान हासिल किया है जो गर्व का विषय है और उससे साफ है कि स्कूल बच्चों को शिक्षा देने के साथ उनके भविष्य का निर्माण कर देश बच्चों में देशभक्ति का जज्बा भी जगा रहे हैं पढ़ाई के साथ बच्चों को देश के साथ जोड़ने का काम कर रहे हैं।

स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सुनील बख्शी ने कहा कि शिक्षा के जिस पावन लक्ष्य के प्रति विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय साहब सरदार मेहताब सिंह, उनकी प्रबुद्ध पत्नी स्वर्गीय सरदारनी साहिबा जसवीर कौर व उनके पुत्र स्वर्गीय सरदार जसपाल सिंह के अथक प्रयासों से जिस स्वरूप का निर्धारण किया गया था, वह वर्तमान में विशाल वटवृक्ष गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल के रूप में विश्व विख्यात है। इसी उपलक्ष्य में गुरु नानक फिफ्थ सैंटनरी स्कूल अपना 53 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया। उन्होने कहा कि स्कूल प्रबध्ंान द्वारा आसपास के गरीब छात्रों को भी निशुल्क शिक्षा देने का काम कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक उत्तराखंड सरकार श्री जोत सिंह गुनसोला, भूत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भूतपूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, वन विभाग अधिकारी श्री आशीष सिंह, बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, बीजेपी वरिष्ठ कार्यकर्ता सतीश ढौंडियाल, विजय रमोला, नगर पालिका सदस्य अरविंद सेमवाल, सभासद नगर पालिका जसवीर कौर, अध्यक्ष गुरु सिंह सभा लंढोर हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष गुरु सिंह सभा लंढौर सरदार इंद्रजीत सिंह व सरदार बलविंदर सिंह उपस्थित थे।