राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत ग्राम पंचायत गल्जवाडी के अन्तर्गत इन्दिरा नगर के हाट बाजार की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर के द्वारा किया गया। उन्होने कहा कि महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये सरकार लगातार प्रयास कर रही है। व सरकार द्वारा समूह की महिलाको के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई गई है उन योजनाओ का लाभ समाज की अन्तिम महिला तक पहुचे से का प्रयास किया जा है। ग्राम प्रधान लीला शर्मा व विमला के द्वारा प्रत्येक रविवार को को क्षेत्र की समूह की महिलाओं के लिये हाट बाजार लगाया गया। उन्होने बताया कि जिले में गठित समूह की महिलाओं को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के बहुआयामी प्रयास शुरु किए गए है, जिसके तहत हाट बाजार के प्रबंधन एवं राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिक रूप आरंभ किया गया है। इसे धीरे-धीरे पूरे जिले के ग्रामीण इलाकों में हाट बाजार की जिम्मेदारी महिला स्व सहायता समूहों को दी जा रही है। इस मौके पर विष्णु काल, मंजुदेवी, कोदिला, हरिकला शर्य, सोमा खत्री, मिनीला दिली, जयराम उदितया मौजूद रहे
सुनील सोनकर
संपादक