सेंट जाॅर्ज काॅलेज में गत तीन सप्ताह से चला आ रहा 50वाँ॰ जैकी मैमोरियल फुटबाॅल टूर्नामेंट 14 अगस्त को समाप्त हुआ, जिसमें सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी ने मसूरी यूनाइटेड फुटबाॅल क्लब को पराजित कर विजेता का खिताब अर्जित कर इतिहास रच डाला।
पचास वर्ष पूर्व जब यह टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ था तो किसी ने यह कल्पना भी नहीं की थी कि यह इतना लोकप्रिय हो जाएगा और लोग इतनी उत्सुकता से इसकी प्रतीक्षा करेंगे। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देना है। जिस उद्देश्य से इस टूर्नामेंट को प्रारंभ किया गया उसकी कसौटी पर यह वर्ष-दर-वर्ष खरा उतरता रहा है। इसमें प्रतिभाग करने वाली टीमों की संख्या में प्रतिवर्ष बढ़ोत्तरी के साथ ही प्रतिस्पर्धा में भी वृद्धि होती गई।
शुरुआत से ही सेंट जाॅर्ज काॅलेज ने बिना किसी आर्थिक मदद के अपने बलबूते पर इस टूर्नामेंट के आयोजन का ज़िम्मा लिया और इसे लोकप्रियता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया है, अतः संस्था इस टूर्नामेंट का नाम परिवर्तन करने का अधिकार रखती है। इसकी लोकप्रियता को देखकर व इसे ऐतिहासिक रूप देने के लिए इसके नाम को परिवर्तित करने पर चर्चा की गई। इस प्रतिष्ठित संस्थान ने देश को कई दिग्गज ओलंपिक खिलाड़ी, प्रशासनिक और सैन्य अधिकारी दिए हैं। इसकी समृद्ध विरासत को देखते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि टूर्नामेंट का नाम भी इसी विरासत के आधार पर ही रखा जाए और विद्यालय को यह घोषणा करते हुए अत्यंत हर्ष है कि अब से इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का नाम ‘‘द सेंट जाॅर्जेस् हेरिटेज कप’’ होगा।