प्रदेश भर में विगत 15 नवम्बर से जारी ‘‘शहीद सम्मान यात्रा’’ के क्रम में देहरादून के विजयपुर वार्ड में नयागांव के वीर शहीद अजीत प्रधान ,शहीद श्याम लाल, शहीद प्रदीप थापा ,शहीद अशोक थापा, शहीद मधु कुमार के आंगन से पवित्र माटी एकत्रित की गई। शहीद सम्मान यात्रा ग्राम अनारवाला के शहीद बहादुर थापा, शहीद पी बी गुरुंग, शहीद विरमवीर लामा ,शहीद गणेश बहादुर गुरुंग, शहीद नारायण शर्मा ,शहीद रमेश बहादुर थापा के आंगन की मिट्टी एकत्रित करते हुए जोहड़ी गांव के शहीद सुरेंद्र सिंह थापा, शहीद रमेश कुमार गुरुंग ,शहीद पंकज गुरुंग एवं शहीद विकास सिंह के घर पर संपन्न हुई । इस पवित्र माटी को गुनियाल गांव में बनने वाले भव्य सैन्य धाम के निर्माण हेतु ले जाया जाऐगा। शहीदों के आंगन से पवित्र माटी लाने के इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, सी बी थापा, संध्या थापा, ज्योति कोटिया, अनिता शास्त्री , रतन लाल गुप्ता, अंकिता थापा, सुदेश घिमिरे, पूर्व सैनिक कमल थापा, पदम जंग गुरुंग, ओबीन थापा आदि उपस्तिथ रहें।
सुनील सोनकर
संपादक