मसूरी में लॉज डलहौजी नंबर10 मसूरी द्वारा महिला कल्याण परियोजना के तहत फ्रीमेसन हॉल मसोनिक लॉज बस स्टैंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर भारत के रीजनल ग्रैंड लॉज के रीजनल ग्रैंड मास्टर संजीव के गांधी द्वारा किया गया। इस मौके पर 60 से अधिक एकल माताओं को गरम सूट स्वेटर और मोजे वितरित किए गए। वही उनके बेहतर स्वास्थ्य और भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर लॉज डलहौजी मसूरी के सदस्य द्वारा सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसको सभी लोगों ने जमकर सहराया।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य अतिथि संजीव के गांधी ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक हित के कार्य कर रही है कार्यक्रमों के तहत गरीब बच्चों के साथ महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य किये जा रहे है जिसके तहत महिला कल्याण परियोजनाओं के तहत महिलाओं को गर्म कपड़े सूट और मौजे वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संस्था द्वारा चार बड़े परियोजना के तहत काम किया जा रहा है जिसके तहत बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्कूल संचालित किया जा रहा है लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं देने के लिए एक डिस्पेंसरी और आई सेंटर संचालित किया जा रहा है जिसका लाभ बच्चों के साथ लोगो को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि आपस में भाईचारे के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना जो निरंतर जारी रहेगा।

लॉज डलहौजी मसूरी के कोषाध्यक्ष प्रमोद साहनी ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक हित में काम कर रही है इससे पूर्व लदूर गांव में बिजली नई थी जिसको संस्था के द्वारा ग्रामीणों को सोलर लाइट दी गई थी जिससे बच्चों और ग्रामीणों को काफी लाभ मिला था ।बच्चों के शिक्षा स्तर में भी काफी इजाफा ड्रेस आदि देने का काम करती है वह महिला कल्याण परियोजना के तहत महिलाओं को गरम सूट स्वेटर वितरित किए गए जिससे उन्हें ठंड में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा लगातार महिलाओं के सम्मान के लिए काम किया जा रहा है ।इस मौके पर संस्था के 40 साल से लगातार काम करने पर रणवीर सिंह, 25 साल से हेमचंद जैन और नीतीश मोहन अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर फ्रीमेंसन ऑफ लॉज डलहौजी के संवनीत सिंह बग्गा प्रमोद साहनी, नीतीश मोहन अग्रवाल, शैलेंद्र कर्णवाल,रणवीर सिंह, आलोक मल्होत्रा, सुविज्ञ सभरवाल, मनमोहन सिंह कर्णवाल, विपुल मित्तल, अरुण खन्ना, विनेश संगल, नितीश गुप्ता, नवनीत सिंह बग्गा, हरजीव दुगल, सभासद जसबीर कौर आदि मौजूद थे।