होटल वर्कर्स यूनियन देहरादून एवं मसूरी का 54 वार्षिक सम्मेलन वाँ राज्य सम्मेलन मसूरी के राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य वक्ता एमएस त्यागी अध्यक्ष, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन उत्तराखंड ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को साल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मजदूर नेताओं ने प्रदेश सरकार पर मजदूर विरोधी नीतिया अपनाये जाने का आरोप लगाया। इस मौके पर ऋषिकेश शहर के मंत्रा रिसोर्ट में अंकिता भण्डारी रिसेप्सनिस्ट की रिजार्ट मालिक द्वारा हत्या करने पर भी सरकार को धेरने का काम किया। मजदूर नेता आरपी बडोनी ने कहा कि भाजपा की सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीति अपनाई जा रही है जिससे मजदूर काफी परेशान है लगातार श्रमिक कानूनों का उल्लंघन किया जा रहा है परंतु सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है परंतु श्रमिकों का मानदेय को नहीं बढ़ाया जा रहा है ।

मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार बाहर से आने वाले लोग होटल लीज पर ले रहे हैं और श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं ना ही उनके द्वारा श्रमिक कानूनों का पालन किया जा रहा है और ना ही श्रमिकों को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के तहत सुविधाएं दी जा रही है परंतु सरकार इसको लेकर ठोस कदम नहीं उठा रही है। श्रमिकों में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि अगर जल्द सरकार द्वारा श्रम कानूनों के तहत मजदूरों को दिए जाने वाली सुविधाएं और मानदेय को लागू नहीं किया जाता वहीं वसूली और अन्य क्षेत्रों में शुरू हुई लीज की प्रथा को समाप्त नहीं किया जाता तो जल्द मजदूर संगठन पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। सम्मेलन में श्रमिकों को 24 हजार न्यूनतम वेतन देने, अवैधानिक छंटनी पर रोक लगाने, मसूरी के समस्त होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, कैफे, होमस्टे, में एक सेे अधिक श्रमिक जहां कार्यरत हैं वहां ईएसआई लागू करने, मसूरी में ठेका प्रथा पर रोक लगाने, मसूरी के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत श्रमिकों से आठ घंटे कार्य करवाने, के साथ ही वार्षिक अवकाश, 15 दिनों की आपातकालीन अवकाश, त्योहारों में 10 दिनों का अवकाश, लागू करने, व 52 साप्ताहिक अवकाश लागू करने का प्रस्ताव पास कर सरकार को भेजा जायेगा। इस मौके पर आरपी बड़ोनी (अध्यक्ष) होटल वर्कर्स यूनियन मसूरी पूरन सिंह नेगी (सचिव) होटल वर्कर्स यूनियन मसूरी अशोक शर्मा राज्य सचिव उत्तराखंड ऐटक, अनिल उनियाल जिला सचिव ऐटक का) धर्मानंद भट्ट, (अध्यक्ष, जिला होटल यूनियन देहरादून), एम0 एस0 वर्मा (ए.आई.टी.यू.सी. उत्तराखंड) आदि मौजूद थे।