मसूरी नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए और शहर के सभी वार्डों में अभियान को लेकर सुपरवाइजरों को टीम गठित कर शहर के नाले खालो मलिन बस्तियों के अलावा विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने की बात कही गई। अधिशासी अधिकारी द्वारा किन के सुपरवाईजरों को निर्देश दिये गए की समय- समय पर सभी केज बिनो को खाली किया जाए व केज बिनो के आस – पास भी सफाई की जाए साथ ही मॉल रोड और सभी पर्यटक स्थलों की सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।

अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद सभी नगर पालिकाओं में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वह सभी संबंधित संस्था के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 30 जून तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया जाएगा और लोगो को साफ सफाई के बारे में जागरूक किया जाये। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान, सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, समस्त सफाई नायक, कीन संस्था एवं सुपरवाइजर, हिलदारी से अरविन्द शुक्ला की समस्त टीम, नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की समस्त टीम मौजूद थी।