मसूरी में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर द्वारा मसूरी की उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की जान जाने का आरोप लगाया है जिसको लेकर उनके द्वारा बुधवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ उप जिला चिकित्सालय पहुंचे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि अस्पताल में नियुक्त डॉक्टर इंसानों की जान से खेलने का काम कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंगलवार को डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला की जान चली गई। उन्होंने कहा कि मंगलवार को व स्वयं अस्पताल में थी और एक महिला जिसका शुगर लेवल 540 था और उसका ब्लड प्रेशर भी डाउन था परंतु डॉक्टर द्वारा उसको मात्र एक दो गोली देकर रामनवमी की छुट्टी का हवाला देते हुए गुरुवार को अस्पताल आने के लिए कहा गया जबकि महिला की हालत गंभीर थी ऐसे में उसका अस्पताल में एडमिट कराया जाना चाहिए था परंतु डॉक्टर द्वारा मात्र इलाज के नाम पर इतिश्री किया जा रहा है जिससे उसकी देर रात को मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और भाजपा की सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किए जाने को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है परंतु मसूरी में ऐसा नहीं है ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अस्पताल तो बना दिया गया है परंतु वहां पर कागजों में 23 डॉक्टर नियुक्त हैं परंतु अस्पताल में मात्रा 5 से 6 डॉक्टर कार्य कर रहे हैं वहीं 20 से 22 नर्स की नियुक्ति कर दी गई हैजिसमें से आदि से ज्यादा नर्स रिटायरमेंट की कगार पर है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर बड़ा मजाक कर रहे हैं जिनको आने वाले समय पर जनता जवाब देगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मांग करी है कि पूरे मामले की जांच कर लापरवाह डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए। मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतेंद्र सिंह ने बताया कि वह पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और अगर किसी प्रकार से डॉक्टर के लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सुनील सोनकर
संपादक