मसूरी में मंगलवार की देर शाम को मसूरी झील के पास दो कारों की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। वह कार में सवार लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को मसूरी के पास के अस्पताल ले जाया गया।घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गइर्। पुलिस ने बताया कि टाटा सफारी कार यूके077-ए0-7100 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी वहीं दूसरी ओर देहरादून से आई10 कार यूपी11-बीएल 8634 मसूरी आ रही थी कि अचानक झील के पास दोनों कारों की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई ।
कारों की भिंडत के बाद सडक के दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई वह करीब एक घंटे तक मार्ग बाधित रहा। कार में सवार एक युवक हर्ष कामबोज निवासी छुटमलपूर उत्तर प्रदेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पास के अस्पताल में ले जाया गया बाकी सभी लोग को हल्की चोट आई है। उन्होंने कहा कि मसूरी से देहरादून जा ओर जा रही टाटा सफारी कार अचानक अनियंत्रित होने से टाटा सफारी कार सामने से आ रही आई10 कार से भिड़ गई जिससे कार बूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। देर रात तक दोनों की ओर से किसी प्रकार की तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलते ही पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई करेगी।