मसूरी में भाजपा मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक मसूरी महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नामित सदस्य आर एस परिहार ने शिरकत की। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और श्री देव सुमन भाजपा मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल द्वारा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वहीं आगामी पार्टी के जिला और मंडल के होने वाले चुनाव के साथ नगर निकाय, नगर पालिका और छावनी परिषद के चुनाव को लेकर चर्चा की गई ।


बैठक में केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया। उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य आर एस परिहार ने कहा कि भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है और इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं की है जिससे कि इसका लाभ जनता को मिल सके। उन्होंने कहा कि आगामी नगर पालिका नगर निगम और छावनी परिषद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और ऐसे में उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को जन-जन तक जाकर भाजपा की रीति नीति से अवगत कराने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता चुनाव लड़ने की इच्छा रखते हैं वह अपने क्षेत्र में सक्रिय हो जाए और जनता की समस्याओं को लेकर काम करे।ं जिससे उसका स्थानीय स्तर या प्रदेश स्तर पर निवारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की धामी सरकार से काफी खुश है क्योंकि धामी सरकार लगातार प्रदेश के विकास के साथ भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी अपने क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करने के साथ प्रदेश की विकास के लिए काम कर रहे हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है ।