मसूरी में भाजपा मंडल द्वारा अंकिता भंडारी को मसूरी पिक्चर पैलेस चौक से षहीद स्थल तक मोमवत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च का नेतृत्व मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने अंकिता की चित्र पर पुश्पाजलि अर्पित की गई। अंकिता अमर रहे के नारे भी लगाये गए। मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि भाजपा के हर एक कार्यकर्ता अंकिता भंडारी के साथ हुई घटना से गहरा दुख पहुंचा है इसलिए भाजपा कार्यकर्ता अंकिता भंडारी के परिवार के साथ सुख दुख में खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों को तत्काल जेल भेजने का काम किया वही डीआईजी स्तर के अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि हर हाल में दोषियों को सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी द्वारा अंकिता भंडारी की परिवार की आर्थिक रूप से मदद करने को लेकर 25 लाख रुपए का चेक दिया है। वहीं भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता अंकिता भंडारी के परिवार के साथ है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार में आरोपियों की जगह नहीं है और इसी को लेकर अंकिता भंडारी के आरोपियों को कठोर सजा दिये जाने को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी के दोषियों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की है उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसी देवभूमि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पूरे उत्तराखंड में चल रहे रिजॉर्ट, होटल होमस्टे की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है और जो लोग नियमों का उल्लंघन करके रिजॉर्ट, होटल, होमस्टे और गेस्ट हाउस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,महामंत्री कुशाल राणा,पूर्व पालिका अध्यक्ष ओ पी उनियाल,सतीश ढौंडियाल,मनोनित सभासद मदन मोहन शर्मा,अमित भट्ट,राकेश रावत,अवतार कुकरेजा,विजय बुटोला,अनिल सिंह अन्नू, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार,सुषमा रावत, राजश्री रावत, कमल शर्मा, अनिल गोदियाल,इसरार अहमद,विजय बिंदवाल,रमेश खंडूरी,राधा आनंद,अभिलाष,सपना शर्मा कुणाल सहित कई लोग मौजूद थे।