
भारतीय जनता पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम ‘संपर्क से समर्थन‘ के तहत प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी मण्डल में विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 9 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर 2024 के लिए उनका समर्थन मांगा। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी ने कहा कि 9 साल में जहा केन्द्र सरकार ने विकास को लेकर नये आयाम स्थापित किया है वही प्रदेष की पुश्कर सिंह धामी की सरकार लगातार बडे और कडे फैसले लेकर प्रदेष को विकास की ओर अग्रसीत कर रही है। सरकार द्वारा धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून बनाया गया है वही नकल को रोकने को लेकर भी नकल कानून में कई कड़े नियम बनाए गए हैं और जल्दयूनिफॉर्म सिविल कोड को भी जल्द लागू किया जा रहा है वही भ्रष्टाचार पर लगातार लगाम लगाई जा रही है हाल में ही हॉर्टिकल्चर के डायरेक्टर की जांच कर निलंबित किया गया है वह खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। ं उन्होंने बताया कि 2024 नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी वहीं 2024 में उत्तराखंड की पांचों सीट भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी वह देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।




कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों को उनके सम्मुख रखा। सभी का कहा है कि हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार 2024 में पुनः बने। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के इस अभियान की सराहना की और कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता देश के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहा है। सभी विशिष्ट जनों ने मोदी सरकार के समर्थन के लिए टोल फ्री नम्बर 9090902024 में कॉल किया और देश में हो रहे विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन दिया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्यों को लेकर लोग अत्यधिक उत्साहित हैं और सभी ने 2024 में मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जा रहा है और सरकार की योजनाओं एवं क्षेत्र में हुए विकास से अवगत कराते हुए सबका समर्थन प्राप्त कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी राधा भवन एस्टेट स्थित विकास तीर्थ ‘‘मसूरी पेयजल योजना” में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ टिफ़िन बैठक के दौरान भोजन किया। मंत्री ने कहा कि 144 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह योजना मसूरी के लिए एक वरदान है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री धामी और सांसद बलूनी का आभार जताया। सेवा, सुशासन और ग़रीब कल्याण को समर्पित मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के पर बीजेपी का प्रत्येक कार्यकर्ता जनता के बीच जा रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाय की जानकारी दे रहे हैं। इस मौके पर उन्होने कार्यकर्ताओं से नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से वार्ता कर रणनीति के तहत चुनाव को लेकर तैयारी करने के निर्देश दियैं इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत, महानगर महामंत्री सुरेन्द्र राणा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल सिंह राणा, सतीश ढौड़ियाल, पुष्पा पडियार, अरविंद सेमवाल, नर्मदा नेगी, अनिता पुंडीर, प्रमिला नेगी, कमला थपलियाल, नमिता कुमाई, विजय लक्ष्मी, विजय बुटोला, नरेंद्र पडियार, रविन्द्र रावत, सुमित भंडारी सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।