मसूरी के लंढौर क्षेत्र में लगातार हो रहे भू-धसाव को देखते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने संबधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया वह अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह भू-धसाव के कारणों का तत्काल पता लगाया जा सके जिससे कि किसी बड़ी दुर्घटना होने को रोका जा सके । बताया जा रहा है कि लंढौर बाजार के साउथ रोड पर अनियोजित तरीके से हो रहे खुदान, नवनिर्माण और लंढौर क्षेत्र के मुख्य बाजार में पानी की निकासी ना होना भी एक कारण भू धसाव हो सकता है इसको लेकर एसडीएम मसूरी को तत्काल से जूलॉजिकल विभाग के अधिकारियों के साथ तत्काल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।


उन्होंने बताया कि वह मसूरी के क्षेत्र में हो रहे भू धसाव को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर मामले से अवगत करायेगे। उन्होंने कहा कि जोशीमठ की जनता के साथ मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं निरीक्षण किया गया वही सभी आपदा से पीड़ित लोगो को हर संभव मदद देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार आपदा से पीड़ित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है और उनके विस्थापन को लेकर भी योजना बनाई जा रही है।

लढौर क्षेत्र के लोगो ने कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी को बताया कि लंढौर क्षे का कुछ हिस्सस पिछले काफी समय से धस रहा है जिसको लेकर उनके द्वारा समय समय पर अधिकारियों को बताया गया परन्तु आज तक लंढौर क्षेत्र में हो रहे भूधसाव और विकास को लेकर किसी प्रकार का काम नही किया गया। इस मौके पर एसडीएम मसूरी षैलेन्द्र सिंह नेगी, अधिषासी अधिकारी राजेष नैथानी, गढवाल जल संस्थान सहायक अभिंयता टी.एस. रावत, मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल, राकेश रावत, अमित पवार, अभिलाष, कुणाल, अवतार कुकरेजा, मुकेश धनाई सहित कई लोग मौजूद थे।