मसूरी चामासारी दबियाना गांव के पास मेरा ग्राम मेरी सड़क योजना के कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी के द्वारा षिलान्यास के पत्थर को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड दिया गया है जिससे ग्राम चामासारी के ग्रामीणों में भारी आक्रोष व्याप्त है। चामासारी ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह मेलवान द्वारा मसूरी कोतवाली में शिकायत पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उन्होने बताया कि 16 जून को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मेरा ग्राम मेरी सड़क योजना के तहत शिलान्यास किया गया था व उसका पत्थर दबियाना गांव में लगा हुआ था
जिसको देर शाम को किसी असामाजिक तत्व द्वारा तोड दिया गया है। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। वह पुलिस टीम को घटना स्थल पर भेज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा जा रहा है और जल्द घटना का खुलासा कर दोषी पुलिस की गिरफ्त में होगा। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत चामासारी के प्रधान की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 427 में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।