मसूरी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा और लोकसभा से सदस्यता समाप्त किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह भाजपा का दोहरा चेहरा देष की जनता के सामने आ गया है और देश में केंद्र की सरकार विपक्ष की आवाज सुनना ही नहीं चाहते हैं ।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा बोला गया है जो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए मंत्र के रूप में भी इस्तेमाल किया जा रहा है कि सत्य ही उनका भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन है जिसके तहत प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराख्ंाड प्रदेश के धाकड़ धामी द्वारा गैरसेंण में बजट पेश किया गया परंतु बजट में ना तो आम आदमी को राहत दी गई ना ही बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाए जाने को लेकर कोई ठोस रणनीति बनाई गई। तेल पेट्रोल डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम होने के बाद भी देश में दामों को कम नहीं किया जा रहे हैं गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं महिलाओं के किचन का बजट को प्रदेश की सरकार ने बिगाड़ दिया है ।

उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में शराब को लेकर हल्ला मचा रहे हैं परंतु हैरानी की बात है कि उत्तराखंड की सरकार ने शराब को सस्ता कर दिया है वह बिजली पानी और पढ़ाई करने के संसाधनों को महंगा कर दिया है इससे साफ है कि सरकार के लिए शराब ज्यादा महत्व रखती है जबकि आम आम आम जरूरत की चीज चीनी दाल चावल पेट्रोल डीजल आदि के दाम से सरकार को कुछ लेना देना नहीं है । उन्होने नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां-जहां नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष को उकनी जरूरत होगी वहा पर वह उनको खड़े हुए मिलेंगे ।उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र थापली पर हमला बोलते हुए कहा कि थापली द्वारा पिछले दिनों कहा गया कि पूर्व वह भाजपा से आते हैं जबकि उनके द्वारा कभी भाजपा की सदस्यता ली ही नहीं गई है उन्होंने कहा कि 2008 में अगर कांग्रेस से विद्रोह कर उपेन्द्र थापली निर्दलीय मसूरी विधानसभा से चुनाव ना लडते तो शायद आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी से विधायक न बन पाते। इस मौके पर अमित सिंह कैंतूरा शाहरुख खान बबलू आदि मौजूद थे।