रिपोर्टर सुनील सोनकर
उत्तराखंड में बिजली महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में मसूरी के क्यारकूली भटटा ग्राम में एक राष्ट्र-एक ग्रिड-एक फ्रीक्वेंसी के तहत कार्यक्रम का आयोजित किया गया। भारत की आजादी के अमृत उत्सव की श्रृंखला में टीएचडीसी एवं विद्युत विभाग देहरादून के संयुक्त तत्वधान में विद्युत मंत्रालय ने मसूरी के क्यारकूली भटटा ग्राम में बिजली महोत्सव का आयोजन किया। समारोह में विद्युत विभाग द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से विभाग की योजनाओं व गतिविधियों पर आधारित विभिन्न लघु फिल्म दिखाई गई और उत्सव की थीम उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य पर आधारित विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिवादन किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्यारकुली ग्राम प्रधान कौशल्या रावत ने नया भारत खुशहाल भारत के संबोधन के साथ उत्सव का उद्घाटन किया। आयोजकों ने बताया कि बिजली महोत्सव का आयोजन राज्य और केंद्र सरकार के बीच एक संयुक्त मंच के रूप में किया गया है जिसमें बिजली के क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों को उजागर किया गया। उन्होंने कहा बिजली महोत्सव सम्पूर्ण देश में उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर 2047 के तत्वावधान में मनाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक जनभागीदारी हो और बिजली क्षेत्र के विकास को वृहद पैमाने पर नागरिकों तक पहुंचाया जा सके। ग्राम प्रधान कौषलय रावत ने पहाड़ों की स्थिति के मध्य नजर एवम अन्य सुविधाओं पर निरन्तर कार्य करने और विद्युत विभाग के कार्यों को और बेहतर बनाने की बात कही।

आयोजित कार्यक्रम में चलचित्रों और नाटकों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे विद्युतीकरण के दौरान आने वाली चुनौतियों और बिजली की पहुंच के साथ जीवन की गुणवत्ता में सुधार पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में सौभाग्य योजना के कई लाभार्थी भी शामिल हुए जिन्हें मंच पर अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया था।ग्रामीणों के साथ जुड़ने के लिए, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे नृत्य और लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए साथ ही बिजली के उपयोग, बिलिंग, ऊर्जा दक्षता आदि के बारे में जागरूकता से लोगो को अवगत कराया गया ।

उत्सव में अरूण कुमार चतुर्वेदी महाप्रबंधक एंव मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक आर.ई.सी लिमिटेड उत्तराखंड, सतीश चंद्र शाह मुख्य अभियंता परियोजना यूपीसीएल, बी.एस.परमार अधीक्षण अभियंता ऊर्जा निगम, सूर्य दर्शन सिंह बिष्ट अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम ने सोलर ऊर्जा की सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर यूपीसीएल मसूरी एसडीओ पंकज थपलियाल,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश रावत आदि मौजूद थे।