पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम ने करवट बदल ली है। मसूरी में हल्की बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा ले रहे हैं।

मसूरी पहुंच रखे पर्यटक ठंडे मौसम का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं। बता दें कि इस बार पहाड़ों में बरसात के मौसम में काफी बारिश हुई है इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी जल्द होगी और को लेकर सभी लोग काफी बेकरार हैं मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही 17और 18 को उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिष और बर्फबारी को अनुमान जताया गया जिसके बाद जिला प्रषासन भी अलर्ट मोड पर है वह सभी संबधित विभागों के अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये गए है। जिससे लोगो को बारिष ओा बर्फबारी में किसी प्रकार की दिककत ना हो।