मसूरी में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा मसूरी के शहीद स्थल पर शहीद स्थल झूलाघर मसूरी के पास हो रहे अवैध निर्माण वह शहीद स्थल की गरिमा से छेड़छाड़ करने को लेकर बैठक आयोजित की गई वही नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। इस मौके पर एसडीएम मसूरी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा गया जिसमें नगर पालिका परिषद मसूरी में शहीद स्थल झूला घर मसूरी में पालिका प्रशासन द्वारा अवैध निर्माण कर दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया। वही अवैध निर्माण के ऊपर तीसरी मंजिल का भी निर्माण कराने की तैयारी की जा रही है जो अवैध है। उन्होंने कहा कि पूर्व में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने उक्त निर्माण को अवैध बताते हुए चालान किया है परंतु नगर पालिका प्रशासन अपनी हिटलर शाही कर लगातार अवैध निर्माण कर रही है उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शहीद स्थल का विस्तार करते हुए शहीद स्थल पर नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा नियम विरुद्ध कराए जा रहे अवैध निर्माण को तत्काल रोका जाए और अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती तो इसको लेकर मसूरी की समस्त जनता का सहयोग कर उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूर होगे।

उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कमल भंडारी और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष देवी गोदियाल ने कहा कि पालिका अध्यक्ष द्वारा नियम विरुद्ध कार्य कर मसूरी में कई जगह पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है वही मसूरी झूलाघर पर एक विशाल हरा भरा पेड़ को सुखाकर काट दिया गया वहीं अवैध खनन करके दो मंजिला अनाधिकृत निर्माण कर दिया गया है वहीं शहीद स्थल से लगकर तीसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है उन्होंने कहा कि अगर पालिका द्वारा किए जा रहे निर्माण पर सरकार और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती तो वह इसको लेकर मसूरी की जनता के साथ उग्र आंदोलन करेंगे।

पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि पालिका प्रषासन लगातार अनाधिकृत कार्य कर रहे हैं परंतु जिला प्रशासन और संबंधित विभाग कार्रवाई करने में कतरा रहे हैं जिससे कि उसके हौसले बुलंद है उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि तत्काल प्रशासन में बैठे अधिकारियों को पालिका प्रषासन द्वारा किए जा रहे नियम विरुद्ध कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दें। इस मौके पर उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष कमल भंडारी देवी गोदियाल राजेंद्र सेमवाल सुरेंद्र सिंह पवार संजय टम्टा मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी, राज्य आन्दोलनकारी श्रीपति कण्डारी , सभासद प्रताप पंवार, कीर्ति कंडारी, शिफनकोर्ट आवासहीन समिति के अध्यक्ष संजय टम्टा, राजेन्द्र सेमवाल, सम्पत लाल, मजदूर नेता बिल्लू वाल्मीकि, बिक्रम सिंह पंवार, भुलेम सिंह, खीमानन्द नौटियाल, एस0एस0 बिष्ट, मदन भट्ट समेत कई लोग मौजूद थे।