मसूरी 26 चमन स्टेट निवासी श्री राजेन्द्र सिंह कठैत ने मसूरी के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि गम्भीर सिह पवार ने उनकी एंव उनकी पत्नी श्रीमती उर्मिला कठैत की झूठी एव गलत शिकायते विभागो एवं समाचार पत्रो मे प्रकाशित करवाई है। राजेन्द्र सिह कठैत ने बताया कि नगर पालिका मसूरी का पत्रांक दिनांक 13.01.2017 जो कि गम्भीर पंवार ने एक षडयंत्र के तहत प्राप्त किया था उक्त पंत्राक मे राजेन्द्र सिह कठैत की पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी के 26 चमन स्टेट में स्थित पुराने भवन की जानकारी दर्ज है जिसका प्रमाण नगर पलिका मसूरी से प्राप्त आर.टी.आई का जवाब दिनांक 13.01.2021 से स्पष्ट हो जाता है। राजेन्द्र सिंह कठैत ने यह भी बताया कि उक्त पत्राक दिनाक 13.01.2017 का पूर्ण स्पष्टीकरण नगर पालिका मसूरी ने पत्राक दिनांक 24.02.2021 मे किया है उक्त पत्राक दिनांक 24.02.2021 को जानबूझकर एंव षडयंत्र के तहत गम्भीर पवार द्वारा विभागो एव समाचार पत्रो से छिपाया गया जिससे की राजेन्द्र सिंह कठैत एव उनकी पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी को बदनाम किया जा सके। श्री राजेन्द्र सिह कठैत ने यह भी बताया कि गम्भीर पंवार एंव उनकी पत्नी श्रीमती रीना पवार ने वर्ष 2020 मे धोखाधडी, धाधली, छल कपट एंव द्विग्भ्रमित कर विभागो से मानचित्र स्वीकृत करवाया था। जॉच के दौरान गम्भीर पंवार एंव रीना पंवार दोषी पाए गए जिसके पश्चात उनका मानचित्र सभी संम्बन्धित विभागो द्वारा निरस्त कर दिया गया एव गम्भीर पवार और रीना पंवार का अवैध निर्माण को उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड द्वारा सन 2023 मे सील भी कर दिया गया है। जिसकी बौखलाहट मे गम्भीर पंवार निरन्तर राजेन्द्र सिह कठैत की झूठी एव बेबुनियाद शिकायते कर रहा है।
सुनील सोनकर
संपादक