मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मसूरी में उत्तर रेलवे के द्वारा संचालित रेलवे आउट एजेंसी मसूरी को बन्द करने का विरोध दर्ज करवाया गया। मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आप जिला प्रवक्ता जयप्रकाश राणा के नेतृत्व में एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर मसूरी रेलवे आउट एजेन्सी को बंद ना करने की मांग की है। जय प्रकाश राणा ने बताया कि मसूरी एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी है जहाँ पर कई ऐतिहासिक स्थल है, जिसमें से मसूरी स्थित रेलवे आउट एजेन्सी एक है। मसूरी में ब्रिटिश काल के समय स्थानीय जनता, पर्यटकों एवं यहां स्थित सरकारी प्राइवेट कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों को रेलवे से यात्रा करने के लिये टिकट बुक कराने के लिये रेलवे आउट एजेंसी का इस्तेमाल करते है। परन्तु अब रेलवे विभाग द्वारा मसूरी की रेलवे आउट एजेन्सी को बन्द करने का निर्णय लिया गया है, जिसका आप आदमी पार्टी पूरजोर तरीके से विरोध करती है। उन्होने कहा कि मसूरी में रेलवे आउट एजेन्सी के बंद होने से स्थानीय लोगो व र्प्यटकों को रेलवे टिकट बुक कराने में खासी परेशानियों का सामना करना पडेगा। रेलवे विभाग द्वारा मसूरी रेलवे आउट एजेन्सी को बन्द करने से न केवल एक ऐतिहासिक स्थल विलुप्त होगा बल्कि इससे स्थानीय व्यक्तियों, पर्यटकों एवं कार्यरत अधिकारियों / कर्मचारियों आदि को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।उन्होने कहा कि रेलवे रेलवे आउट एजेन्सी को स्थानीय निवासियों, पर्यटकों आदि की सुविधाओं एव अधिकारों के दृष्टिगत रखते हुए रेलवे आउट एजेंसी को बंद न करने को लेकर रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता करे जिससे मसूरी में रेलवे की टिकट की बुकिंग की सुविधा लोगो को पूर्व की भांति मिल सके।
सुनील सोनकर
संपादक