मसूरी में आम आदमी पार्टी द्वारा मसूरी की बिगड़ी व्यवस्था और माल रोड के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर मसूरी के पिक्चर पहले चौक पर उत्तराखंड की भाजपा सरकार और नगर पालिका परिषद के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और उत्तराखंड की भाजपा सरकार क्षेत्रीय विधायक गणेष जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। देहरादून जिला प्रवक्ता प्रकाश राणा ने बताया कि आज पहाड़ों की रानी मसूरी की हालत बदसूरत और बदबूदार हो गई है उन्होंने कहा कि सिवरेज परियोजना के तहत डाली गई सीवरेज लाइने जगह जगह पर चोक हो रही है गंदगी और बदबू से लोगों का हाल बेहाल है। बासुरी देहरादून मार्ग पर जगह-जगह पर सिवरेज चैंबर लीक हो रहे हैं परंतु कोई देखने वाला नहीं है। माल रोड के सौंदर्य करण और पुनर्निर्माण का काम को लेकर 7 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर दिए गए हैं परंतु 7 महीने से जयादा समय होने के बाद भी माल रोड का पुन निर्माण और सुंदरीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया है माल रोड पर जगह-जगह पर गडड़े हो रखे हैं जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं परंतु ना तो इस ओर क्षेत्रीय विधायक गणेष जोषी और ना ही पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता का ध्यान दे रहे है।

उन्होंने कहा कि आज मसूरी का पर्यटन व्यवसाय पूरी तरीके से प्रभावित हो चुका है लोग आर्थिक रूप से परेषान है परन्तु राजनेताओं को इससे कुछ लेना-देना नहीं है। मात्र योजनाओं के नाम पर पैसों की बंदर बाट की जा रही है पालिका प्रशासन द्वारा नालो खालों में पैसा लगाया जा रहा है जबकि षहर की सडकें गडडों में तबदील हो गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय पर मसूरी की जनता क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी और पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता को जवाब देगी और उनको सत्ता से बाहर करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मसूरी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया माल रोड में सीवरेज चैंबरों को ठीक नहीं किया गया तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर सड़कों पर उतरेगी और प्रदेश की भाजपा सरकार और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर आंदोलन करेगी वह संबधित विभागों के कार्यलाओं में ताला लगाने का काम करेगी। इस मौके पर जयप्रकाश राणा,हरपाल खत्री,मोहमद सारीक,पंकज पंत,
सुनील जैरवान, दीपेंद्र भण्डारी, नरेश कुमार ,कुमारी नफीस बानो सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।