मसूरी में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रवक्ता जय प्रकाश राणा के नेतृत्व में मसूरी के पिक्चर पैलेस चौक पर एकत्रित हुए और अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने पर प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलकार अंकिता भंडारी को भावभीनी श्रद्वाजलि अर्पित की। आम आदमी पार्टी के जय प्रकाश राणा और सुमित दयाल ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है ।भाजपा के नेता ही बेटियों का शोषण कर उनको मारने का काम कर रहे हैं जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छेड़छाड़ की गई है जिससे अंकिता भंडारी के परिजन मायूस है और इसी कारण अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अंकिता भंडारी के परिवार के साथ खड़ी है और जब तक दोषियों को फांसी की सजा नहीं दी जाती तब तक आम आदमी पार्टी प्रदर्शन को करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की करनी और कथनी में अंतर है और इसका उदाहरण अंकिता भंडारी हत्याकांड में देखने को मिल रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नेताओं को बचाने का प्रयास कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जय प्रकाश राणा, दीपेंद्र भंडारी, मोहम्मद शारीक, विसेश्वर जुयाल, सुमित दयाल, नरेश कुमार, अजय कुमार, प्रशांत रावत, कुमारी नफीस बानो, विजयलक्ष्मी, मनी भंडारी अंजलि,भूमि डंडोलिया सहित कई लोग मौजूद थे।