मसूरी में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज का 44 स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वह एकजुट होकर समाज के दबे कुचले दलित आदि वर्गों के लिए निष्पक्ष होकर काम करेंगे वह उनके साथ हो रहे अन्याय या भेदभाव को लेकर भी सरकार को अवगत कराएंगे। मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में आयोजित भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज का 44 वा स्थापना दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुमित चंदेल का प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान और पूर्व राज्यमंत्री सुशील राठी द्वारा शाल और प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किय। कार्यक्रम के दौरान संगठन को मजबूत और जन सरोकार को लेकर आवाज उठाने वाले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया गया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए राश्ट्रीय महासचिव सुमित चंदेल ने कहा कि 44 साल पहले दलितों असहाय पिछड़े आदि वर्गों के समस्याओं के निराकरण और उनकी समस्या सरकार तक पहुंचाए जाने को लेकर संगठन का गठन किया गया था। पिछले 44 साल से लगातार संगठन लोगों के लिए काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर संगठन दलित पिछड़ा वर्ग असहाय आदि लोगों को संगठित करने के साथविभिन्न प्लेटफार्म पर जाकर उनके हक दिलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का एक ही उद्देश्य था कि सभी लोग शिक्षित बने, संगठित रहें और अपने अधिकारों के लिये संघर्ष करते रहे। उन्होंने बताया कि कई ऐसे कार्यकर्ता है जो समाज की बेहतरी के लिए दिन रात निस्वार्थ रूप् से काम कर रहे है ऐसे में त्र पूरे देश भर में से 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जा रहा ह।ै
उन्होंने कहा कि संगठन समय-समय पर दलित पिछड़ा वर्ग असहाय आदि वर्गों के लोगों की समस्या को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करती रहती है और उनको पूरा विश्वास है कि सरकार इस दिशा में काम भी करेगाी। पूर्व राज्य मंत्री एवं संगठन के संरक्षक सुशील राठी ने कहा कि 44 सालों से संगठन बहुत मजबूती से कार्य कर रहा है और प्रदेश ही नहीं देश में भी संगठन मजबूती के साथ समय-समय पर गरीब और असहाय लोगों की आवाज उठाता रहता है प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने कहा कि संगठन को स्थापित करने का असल उद्देश्य समाज के निर्बल, कुचले हुए लोगों की आवाज को सरकार तक ले जाना और समाधान करना है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, प्रदेश महामंत्री माधूरी टम्टा, शहर अध्यक्ष भरत लाल, रामपाल भारती, सलीम अहमद, राजेश शर्मा, अजय कुमार, रमेश टम्टा, पूजा ढींगरा, जलीस कुरैशी, उर्मिला बर्च्वाण, तनमीत खालसा, प्रताप आदि मौजूद थे।