मसूरी में नगर पालिका परिषद द्वारा झूलाधर स्थित शहीद स्थल से सटाकर किये जा रहे अवैध निर्माण को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने भारी विरोध के बाद सीज कर दिया गया। बता दें कि नगर पालिका परिषद द्वारा शहीद स्थल से सटाकर अनाधिकृत रूप् से बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जा रहा था वह शहीद स्थल से भी छेड़छाड़ किया जा रहा था जिसका लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा उक्त स्थल पर सभी नियमों का उलधन करते हुए कैफिटेरिया और म्यूजियम बनाए जाने का प्रस्ताव लाया गया था वह उक्त स्थल को 25 साल की लीज पर भी दे दिया गया था जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारी भेरो सेना, किसान यूनियन सहित कई संगठन भारी विरोध किया जा रहा था।

विरोध करने वाले लोगो ने सरकार और प्रशासन को चेतावनी दी गई थी कि अगर शहीद स्थल के सटाकर नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे निर्माण का 26 जनवरी तक ध्वस्तीकरण नहीं किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। वह उनके द्वारा जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को लगातार शिकायत की जा रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की सुनवाई संयुक्त सचिव एमडीडीए एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा की गई और पूरे निर्माण को अनाधिकृत पाया गया जिसके बाद मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिषासी अभियंता अतुल गुप्ता के नेतृत्व में शहीद स्थल से सटाकर किए जा रहे निर्माण को सीज कर दिया गया। वह इससे पूर्व कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया जिसका मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर कोई असर नहीं पड़ा।

एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि कोई भी अनाधिकृत निर्माण मसूरी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ऐसे में नगरपालिका को भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा। उन्होने कहा कि मसूरी में जल्द और अनाधिकृत निर्माण पर कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज भी मौजूद थे।