मसूरी लंढौर बाजार के जामा मस्जिद में मुस्लिम सेवा संगठन के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष अकरम खान द्वारा ध्वजारोहण किया गया और भारत मां की जय के नारे लगाए गए। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्म के लोग एकजुटता का संदेश देते हुए राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम के साथ मनते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता लड़ाई में कई मुसलमानों द्वारा भी अपनी जान की आहुति दी गई और देश को आजाद कराया गया ऐसे में वह सभी देश के शहीदों और आंदोलनकारियों को शत-शत नमन करते हैं जिनकी वजह से आज भारत आजाद है और वह आजादी की सांस ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भारत देश में विभिन्न धर्मों और बोली भाषाओं के लोग रहते हैं और राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम के साथ मनाकर भाईचारे का संदेश देते हैं उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों को जाति धर्म से बांटने की कोशिश करते हैं ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मसूरी एक छोटा शहर है जहां पर सभी धर्मों के लोग एक दूसरे के पर्व के साथ राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम के साथ मना रहे हैं इसको लेकर मुस्लिम सामाज के लोग जामा मस्जिद में हर साल की भांति स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर एकत्रित होकर राष्ट्रीय ध्वज फहराते है और देश की एकता और अखंडता की मिसाल दी जाती है इस मौके पर मौलाना फरमान इमाम लाइब्रेरी मस्जिद, हाफिज आजम इमाम कुलड़ी मस्जिद, मुफ्ती सोहेब इमाम बूचड़खाना मस्जिद, मुफ्ती मोनिस इमाम लंढौर जामा मस्जिद सहित अयूब,, इस्लाम, जाहिद, राशिद, रिजवान, हैदर आदि शामिल थे।