

पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश आफत बन बरपा रही है मसूरी के मैसोनिक लॉज बस स्टैंड पर राज होटल का एक बड़ा पूछता भरभरा कर गिर गया जिसकी चपेट में स्कूटी आ गई जो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं कई लोगों की जान बाल-बाल बच गई । बता दें कि मसूरी मैसोेनिक लॉज बस स्टैंड पर रज होटल के पुश्ते का एक भाग क्षतिग्रस्त होकर गिर गया इसकी चपेट में की स्कूटी आ गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि मैसानिक बस स्टैंड पर काफी वयस्तम क्षेत्र है जहां पर अक्सर वाहनों की आवाजाही लगी रहती है वह यात्री भारी सख्यां में बस और टैक्सी के लिए खड़े रहते हैं ऐसे में राज होटल का एक बड़ा पुश्ता अचानक गिर गया जिसकी चपेट में आने से लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने कहा कि यह पुष्ता का क्षतिग्रस्त भाग काफी खतरनाक हो गया है ऐसे में होटल स्वामी को जल्द क्षतिग्रस्त पुष्ता का ट्रीटमेंट जल्द से जल्द किया जाना चाहिएं। वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा होटल के क्षतिग्रस्त पुष्ते का निरीक्षण किया गया वह जल्द होटल स्वामी को पूष्ते का निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं और सुरक्षा को लेकर पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वह लोगों और वाहनों की आवाजाही को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। वही मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा क्षतिग्रस्त हुए पुश्ते का निरीक्षण किया।