मसूरी के समाजिक कार्यकर्ता मनीष कुकषाल ने अपर गुख्य सचिव और जिलाधिकारी देहरादून को पत्र लिखकर मसूरी में निकाय में अन्य पिछडा वर्ग के लिये सीटे अवधारित किये जाने से पूर्व ट्रिपल टैस्ट की कार्यवाही विधिसम्मत न होने को लेकर शिकायत कर नियमनुसार कार्यवाही की मांग की है। मनीष कुकषाल ने कहा कि निकायो/ त्रिस्तरीय पंचायतो में सामान्य निर्वाचन में अन्य पिछडा वर्ग के लिए सीटे अवधारित किये जाने से पूर्व ट्रिपल टैस्ट की कार्यवाडी नगर में गतिमान है जिसमें सज्ञान में आया है कि उपरोक्त सर्वे में तैनात कार्मिको पर्यवेक्षकों द्वारा सर्वे की कायवाही के अर्न्तगत वार्ड क्षेत्रार्न्तगत निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग की सर्व के तहत मात्र मौके पर जाकर यह पूछा जा रहा है कि आप अन्य पिछडा वर्ग से आते हैं या नही उनके द्वारा पिछडा वर्ग के होने का कोई भी प्रमाणिक दस्तावेज नहीं मांगा जा रहा है। जोकि विधिसम्मत नहीं है। बिना प्रमाण पत्रो एवं अभिलेखो के हो रहे अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्व के कार्य पर उनकी घोर आपत्ति है। उन्होने कहा कि क्षेत्रार्न्तगत निवासरत अन्य पिछडा वर्ग के व्यक्तियों के प्रमाण पत्रो एवं अभिलेखों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीटे अवधारित किये जाने से पूर्व ट्रिपल टैस्ट की कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि अगर उनकी मांग पर अधिकारियों द्वारा संज्ञान नही लिया गया तो वह उच्च न्यायालय की षरण में जायेगे।
सुनील सोनकर
संपादक