
मसूरी में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान के निर्देशों के बाद मसूरी में नगर पालिका परषिद के स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर द्वारा लगातार सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत नगर पालिका परिषद के सुपरवाइजर द्वारा मंगलवार को मसूरी के गांधी चौक से अंबेडकर चौक तक चैकिंग अभियान को चलाया गया जिसमें सुपरवाइजर द्वारा दुकानों की चेकिंग की गई जिसमें 13 दुकानों का चालान कर 3200 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि मसूरी नगर पालिका परिषद का क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है परंतु अभी भी लोग प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए देखे जनपर कार्यवाही कर जुर्माना वसूल किया जा रहा हैं उन्होंने कहा कि आने वाले तक लोग सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करते रहे तो उनके कोर्ट के चालान किये जाएगे। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि मसूरी को सुंदर और स्वच्छ बनाए जाने के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान दिलाए जाने के लिए सभी लोग सहयोग करें। मसूरी को स्वच्छ और सुंदर रखे वही कूड़े को कूड़ेदान में डाले वह नगर पालिका के द्वारा डोर टू डोर कूड उठाये जाने के अभियान में सहयोग करे।