
मसूरी में स्विफट कार में अनाधिकृत रूप् से लाल बत्ती लगाकर हूटर बजाकर हुडंदग मचाना पर्यटकों को महंगा पड गया। पुलिस द्वारा एमवी एक्ट की धाराओं में कार को सीज किया गया वह कार में सवार चार पर्यटकों के एमवी और पुलिस एक्ट में चालान किया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि चैकिंग के दौरान ग्रे कलर की वाहन संख्या डीएल-1सीआर 1556 मारूति स्विफ्ट कार जिस पर लाल बत्ती लगी थी व चालक द्वारा हूटर का प्रयोग कर नियमों का उलघन्न किया जा रहा था वही कार बैठे अन्य तीन व्यक्तियों द्वारा हुड़दंग मचा रहे थे। उन्होने बताया कि कार चालक और कार में बैठे अन्य तीन लोगो द्वारा षराब का सेवन किया हुआ था जिसपर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कार में लगी लाल बत्ती और हुटर को उतरवाया गया और वाहन को सीज किया गया। उन्होने बताया कि पुलिस द्वारा वाहन को एमवी एक्ट के अन्तर्गत कब्जे पुलिस लेकर सीज किया गया व चालक का 185 एम0वी0 एक्ट व अन्य तीन हुड़दंगियों को 81 पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। उन्होने बताया कि आरोपी परमेन्द्र पुत्र सतवीर नि0 ग्राम किठाणा पट्टी गैला पट्टी थाना किठाणा जिला कैथल हरियाणा , सौरभ रावत पुत्र विनोद सिंह निवासी किशनपुर थाना राजपुर देहरादून, जोगेन्द्र पुत्र श्री भगवान निवासी ग्राम विजवासा नई दिल्ली और प्रमोद पुत्र रणवीर निवासी नई दिल्ली का एमवी और पुलिस एक्ट में कार्यवाही कर गिरफतार किया गया। और नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।