म्सूरी में आईएससी इंटरमीडिएट और आईसीएससी हाईस्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम सोमवार जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों के साथ अभिभावकों में भारी उत्सुकता दिखाई दी व संस्थान के मेधावी छात्रों को बुलाकर मिष्ठान खिलाकर उन्हें आगामी करियर के लिए बधाई दी। मसूरी के सेंट जॉर्ज कॉलेज में आईसीएससी हाईस्कूल बोर्ड में मयंक कुमार ने 98 प्रतिशत, ओम राजपूत ने 97.8 प्रतिशत और आकर्षित गर्ग ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल किये वही आईएससी इंटरमीडिएट बोर्ड में मीहूल गर्ग ने 95.25 प्रतिशत, अंश गुप्ता ने 94.5 प्रतिशत और पावनी गोयल 94 प्रतिशत अंक हासिल किये। मसूरी हैम्टन कोर्ट स्कूल में आईसीएससी हाईस्कूल बोर्ड में भास्कर सिंह ने 95.8 प्रतिशत, रौनक बलोनी 88.8 प्रतिशत और मानवी कंडारी ने 88.2 प्रतिशत अंक हासिल किये। वही आईएससी इंटरमीडिएट में विज्ञान वर्ग में अर्पित लेखवार ने 92.3 प्रतिशत, सिमरन प्रीत कौर 88.3 प्रतिषत और वंष पवार ने 86.8 प्रतिशत अंक हासिल किये कॉमर्स वर्ग में दिव्या पवार ने 85.8 प्रतिशत, जुबेर अहमद ने 82.8 प्रतिशत और इशिका सिंह ने 81.5 प्रतिशत अंक हासिल किये। मसूरी पब्लिक स्कूल में आईसीएससी हाईस्कूल बोर्ड में तन्मय वर्मा ने 85.2 प्रतिशत और आदित्य सिंह ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किये वह आईएससी इंटरमीडिएट में सेंटीमोंग पोन्गेनर ने 96 प्रतिषत, मौ. षरफराज सैफी ने 88 प्रतिषत और आज़मी परवीन ने 76 प्रतिषत अंक हासिल किये। मसूरी हिल बर्ड स्कूल आईसीएससी हाईस्कूल बोर्ड में जायषा 75.6 प्रतिशत, दिवयांषु नायक 71.6 प्रतिशत और आर्यन रावत 68.2 प्रतिशत अंक हासिल किये। मसूरी वाइनबर्ग ऐलन स्कूल में आईसीएससी हाईस्कूल बोर्ड में सुहानी अग्रवाल 98.80 प्रतिशत, सौम्या गुप्ता 97.40 प्रतिशत और हार्दिक गोयनका व इंषत अग्रवाल ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किये। वही आईएससी इंटरमीडिएट बोर्ड में कृतिन गर्ग 97.50 प्रतिषत, हंसिका 97 प्रतिशत और सार्थक जैन ने 96.75 प्रतिशत अंक हासिल किये। मसूरी गुरु नानक फिफत सेंटेनरी स्कूल में आईसीएससी हाईस्कूल बोर्ड में लवनया साबी 94.8 प्रतिशत, कुमारी पायल 94.8 प्रतिशत और अमनदीप कौर ने 94.2 प्रतिशत अंक हासिल किये वही आईएससी इंटरमीडिएट बोर्ड में आदित्य ध्यानी 93.75 प्रतिशत, अंशीता 91.75 प्रतिशत और खुशी कनौजिया ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किये। मसूरी गर्ल्स एंड बॉयज स्कूल में आईसीएससी हाईस्कूल बोर्ड में अर्सलान अली ने 81.4 प्रतिशत अंक हासिल किये।