
मसूरी भारतीय जनता पार्टी की महानगर देहरादून महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार के नेतृत्व में मसूरी की महिलाओं द्वारा मसूरी पुलिस को ज्ञापन देकर मसूरी में रात्रि का गष्त बढ़ाए जाने की मांग की है ।व हाल में ही मंलिंगार क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला पर किए गए हमले का भी खुलासा करने की मांग की गई है। भाजपा महिला मोर्चा महानगर देहरादून की उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार ने कहा कि मसूरी की कई क्षेत्र मलिंगार चौक, हवाघर सिस्टर बाजार कैमल बैक रोड नगरपालिका रोड एवं शहर की सुनसान सड़कों पर कई असामाजिक तत्व नशे की हालत में अकसर देखे जाते हैं जिसमें से कई चोरी की घटनाओं में भी सम्मिलित पाए गए ह।ैं ऐसे में शाम को इन जगहों पर घूमना में खौफ लगता है उन्होंने कहा कि कुछ समय से मसूरी में नशे का कारोबार काफी तेजी से फल-फूल रहा है कई युवाओं को अपनी चपेट में ले लिया है ।नशे के आदि युवक चोरी व अन्य अपराध में सम्मिलित पाये गए है। उन्होंने कहा कि मंलिगार में अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला पर किए गए हमले का भी आज तक खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने मसूरी कोतवाल से मांग रही है कि मसूरी में देर रात्रि को पुलिस की गश्त को बढ़ाया जाये और असामाजिक तत्वों को भी चिन्हित किया जाए। उन्होंने बताया कि मलिंगा क्षेत्र में साल में ही एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा महिला पर हमला किया गया था जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी परंतु अभी तक पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति की पकड़ नहीं पाई है उन्होंने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द अज्ञात व्यक्ति का खुलासा किया जाये। इस मौके पर पुष्पा पडियार, अनीता पुंडीर, माया सक्सेना, नरेंद्र पडियार, विजय बुटोला,विनीता सेमवाल, ललिता भट्ट, पूजा लेखवार, राजेश सक्सेना, अमरावती नौटियाल, अनीता भंडारी, संजय भंडारी, माया बुटोला आदि मौजूद थे।