मसूरी में सद्भावना मसूरी एवं लायंस क्लब मसूरी हिल के संयुक्त तत्वाधान में मसूरी राधा कृष्ण मंदिर के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों सहित नगर के विभिन्न लोगों ने रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर महेंद्र इंद्रेश ब्लड बैंक देहरादून के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस मौके पर सद्भावना मसूरी के अध्यक्ष सुनील पवार ने बताया कि सद्भावना द्वारा हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे बड़ी संख्या में मसूरी और भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान रक्तदान षिविर का आयोजन करते हैं उनका कहना है कि रक्तदान करना महादान है क्योंकि रक्त से कई लोगों की जान को बचाया जा सकता है उन्होंने कहा कि जहां रक्तदान से स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होता है वही वह जीवन का सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने बताया कि सद्भावना द्वारा कई सामाजिक कार्य किये जाते है जिसमें हर साल एक वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ खेलकूद का भी आयोजन किया जाता ह।ै उन्होंने कहा कि सद्भावना लगातार सामाजिक हित के कार्यों में को बढ़-चढ़कर कर प्रभिाग करती है जिससे सामाज को फायदा होता है।

महामंत्री अरविंद सोनकर ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी। इस मौके पर सद्भावना मसूरी के संरक्षक संस्थापक एवं लायंस क्लब अध्यक्ष अनुज तायल, सद्भावना अध्यक्ष सुनील पवार, महासचिव अरविंद सोनकर, कोषाध्यक्ष नीति शर्मा, रविंद्र गोयल, जीके गुप्ता, संदीप अग्रवाल, शिव अरोड़ा, वीरेंद्र राणा, प्रवीण गुप्ता, भगवती प्रसाद कुकरेती, अनीता चंद्रा, भरसी रावत, राजीव अग्रवाल, संदीप अग्रवाल जसबीर कौर, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, सोनिया कुमार आदि मौजूद थे।