मसूरी एमपीजी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के लिए नामकरण के सभी प्रत्याशी ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार गगनभेदी नारों व आतिशबाजी के साथ नामांकन किया। इस दौरान पुलिस ने एक दूसरे को लेकर जमकर हूटिंग की गई जिसमें दोनों पक्षों के बीच होने वाले झगडे को लेकर पुलिस ने बलपूर्वक दोनों गुटों को अलग अलग किया।इससे पूर्व सभी प्रत्याशियों ने माल रोड पर शक्ति प्रदर्शन किया और ढोल दमाऊ पर नाचते गाते बाहर केजी मार्ग से होते हुए एमपीजी कॉलेज पहुंचे जहां सभी पक्षों ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की व शक्ति प्रदर्शन करने के बाद नामांकन करवाया।
इस बार के अध्यक्ष पद पर मुख्य मुकाबला एनएसयूआई ,एबीवीपी और जौनपुर ग्रुप के बीच होना है वही इस बार जोनपुर ग्रुप ने पहली बार कॉलेज चुनाव में पूरा पैनल पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो मुकाबला त्रिकोणीय होना माना जा रहा है। मसूरी छात्र संघ द्वारा महासचिव पद पर प्रत्याशी उतारा है। छात्र संघ चुनाव को लेकर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी जीत का दम भर रही है वहीं एनएसयूआई भी अपने 3 साल के कार्यकाल में कॉलेज के विकास को लेकर छात्रों के बीच जा रही हैं। जौनपूर ग्रुप द्वारा एनएसयूआई और एबीवीपी के द्वारा कार्य नहीं किये जाने को लेकर मैदान में उतरे है।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष पद की उम्मीदवार प्रीतम लाल और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के उम्मीदवार मोहन ने कहा कि एनएसयूआई के छात्र संघ अध्यक्ष को कॉलेज के विकास के लिए 3 साल का समय मिला जो इतिहास में पहली बार है परंतु एनएसयूआई ने कॉलेज के विकास के लिए कुछ नहीं किया है उन्होंने मात्र छात्राओं को ज्ञापन देने के नाम पर बेवकूफ बनाने का काम किया है कॉलेज की हालत बद से बदतर है शौचालय में गंदगी का अंबार है। वहीं कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कोई ठोस कदम उठाए गया है उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पूरा पैनल भारी मतों से छात्रों के सहयोग से जीतेगा और जिसके बाद कॉलेज का विकास तेजी के साथ होगा वहीं कई मूलभूत सुविधाएं तत्काल मुहैया कराई जाएगी जिससे कि छात्रों को लाभ मिल सके। भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों ने कहा कि एबीवीपी केवल चुनाव नहीं लगती बल्कि जीतने के बाद छात्र हितों व महाविद्यालय के हितों में संघर्ष करती है समस्याओं के समाधान का प्रयास करती है उन्होंने कहा कि कालेज में शौचालय की दुर्दशा है पुस्तकालय में पुस्तक के नहीं है शिक्षकों की कमी है फर्नीचर की कमी है पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं है सभी समस्याओं के समाधान करने का प्रयास करेगी उन्होंने कहा कि कॉलेज व छात्र हित में कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।


मसूरी एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार नवीन शाह ने कहा कि एनएसयूआई ने कॉलेज और छात्रों के विकास के लिये कई महत्वपूर्ण कदम उठाये है जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। उन्होने कहा कि एबीवीपी के द्वारा ना तो छात्रों और ना ही कॉलेज के विकास के लिये कुछ किया है जबकि प्रदेश में भाजपा की सरकार और क्षेत्रीय विधायक व मंत्री होने के बाद भी कालेज के विकास के लिए कोई योजना नही आई है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मात्र बातें कर रही है परंतु काम एनएसयूआई द्वारा किया गया है। उन्होने कहा कि छात्रों का समर्थन एनएसयूआई के साथ है और उनको पूरा भरोसा है कि एनएसयूआई का पूरा पैनल भारी मतो से जीतेगा।


मसूरी जौनपुर ग्रुप के अध्यक्ष पद के दावेदार रोहन सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई ने कॉलेज के विकास के लिए आज तक कोई काम नहीं किया है वही जौनपुर ग्रुप लगातार छात्रों के सहयोग से राष्ट्रीय पार्टियों को टक्कर दे रहा है और यही कारण है कि इस बार जौनपुर ग्रुप में छात्रसंघ चुनाव में अपना पूरा पैनल उतारा है जिससे कि जौनपुर ग्रुप कॉलेज के विकास के लिए काम कर सके और उनको पूरा विश्वास है कि इस बार जोधपुर ग्रुप का पूरा पैनल भारी मतों से जीत हासिल करेगा।
मसूरी छात्र संगठन के महासचिव के प्रत्याशी रंजीत रावत ने कहा कि मसूरी छात्र संघ मात्र महासचिव पद पर चुनाव लड रहा है। उन्होने कहा कि कालेज में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिससे छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वह जीत का दम भरने वाले जौनपुर ग्रुप ने हमेशा महासचिव पद पर चुनाव जीता है परंतु दुर्भाग्यवश जौनपुर ग्रुप का महासचिव का प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद कभी कॉलेज में दिखता ही नही है ऐसे में उसे पूरी उम्मीद है कि मसूरी छात्रसंघ महासचिव पद पर छात्रों के सहयोग से जीत हासिल करेगा। मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह के छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस प्रशासन द्वारा तैयार की गई है वहीं कालेज चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस छात्र नेताओं से आग्रह किया है कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने में सहयोग करे।
मसूरी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील पवार और चुनाव अधिकारी पीएस चौहान ने बताया कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार चुनाव को कराया जा रहा है वही नामांकन पत्र जमा किए गए हैं जिसकी जांच की जाएगी वह प्रत्याशियों द्वारा चुनाव से नाम वापस लेने के बाद प्रत्याशियों की फाइनल सुची जारी कर दी जाएगी वह 24 दिसंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1ः30 बजे मतदान होगा वह उसके उपरांत मतगणना होगी व देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिये जायेगे।
मसूरी छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी नेे अध्यक्ष पर प्रीतम लाल, महासचिव पर उमेद सिंह कुमाई, उपाध्यक्ष पर सौरभ सिंह, महासचिव पर शीला, कोषाध्यक्ष पर अंजली और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर मोहन को मैदान में उतारा है।
मसूरी छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने अध्यक्ष पर नवीन शाह, महासचिव पर योगष, उपाध्यक्ष पर अनुज रांगड, महासचिव पर विकास चौहान, कोषाध्यक्ष पर लक्ष्मी और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर प्रदीप रावत को मैदान में उतारा है।
मसूरी छात्रसंघ चुनाव में जौनपुर ग्रुप ने अध्यक्ष पर रोहन राणा(हिम्मत), महासचिव पर अमन कैन्तुरा, उपाध्यक्ष पर रंजीता, सहसचिव पर सीमा पंवार और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर संस्कार जोशी को मैदान में उतारा है।
मसूरी छात्र संगठन द्वारा मसूरी छात्रसंघ चुनाव में रंजीत रावत को महासचिव पद पर मैदान पर उतरा है।