
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी मसूरी के कॉम्बैट विंग में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल महानिरीक्षक द्वारा विभिन्न स्कूलों के बच्चों, बल के अधिकारियों और जवानों के सहयोग से 6 हजार से अधिक पौधे रोपित किए गए । मसूरी परीक्षेत्र में अकादमी द्वारा निर्धारित 6 हजार पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस इस अवसर पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के अजय पाल सिंह उपमहानिरीक्षक उपनिदेशक, राजेश शर्मा उपमहानिरीक्षक उपनिदेशक, सोहन सिंह राणा सेनानी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के अन्य अधिकारियों एवं हिमवीरों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पीएस डंगवाल महानिरीक्षक निदेषक द्वारा जैवविविधता के महत्व एंव परिस्थितिय संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये हर संभव कार्य काने को कहाएवं राष्ट्र जिम्मेदार नागरिकों को भूमिका निभाने को कहा। साथ ही हिमवीरों के परिवारों एवं बच्चों को भी पर्यावरण संरक्षण प्रति जागरूक रहने पर बल दिया। व भविष्य में भी पर्यावरण के प्रति सजग रहने, जैवविविधता को बनाये रखने में इसके संरक्षण करने क लिए आवश्यक उपाय करने के संकल्प के साथ इस वृक्षारोपण अभियान 2023 का समापन किया।

मुख्यतः वृक्षारोपण कार्यक्रम गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण थीम के अंतर्गत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की समस्त फारमेशनों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों को भौगोलिक परिस्थितियों जलवायु के अनुकूल पौधे लगाने के लिये प्रोत्साहित करने पर आधारित है. जिसके भातिसी पुलिस अकादमी द्वारा पीएस डंगवाल, महानिरीक्षक/ निदेशक, भातिसी पुलिस अकादमी के दिशा-निर्देश में व वन विभाग के सहयोग से मसूरी परिक्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें न केवल वृक्षारोपण किया गया बल्कि विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर आम जनमानस में पर्यावरण संरक्षण के प्रति धरती माता के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराया गया. साथ ही नगरपालिका परिसद् मसूरी व मसूरी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देने के साथ इसके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस पूरे कार्यक्रम के अंतर्गत भातिसी पुलिस अकादमी द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं नगर पंचायतों में निम्नानुसार पौधारोपण किया मानव भारती स्कूल, मसूरी में 100 पौधे, सीजेएम वेवरली स्कूल में 100 पौधे, मसूरी पब्लिक स्कूल में 100 पौधे, श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय मसूरी में 100 पौधे, गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल में 100 पौधे, केन्द्रीय तिब्बती स्कूल में 100 पौधे मसूरी इंटर कॉलेज में 100 पौधे, निर्मला इंटर कॉलेज में 100 पौधे, हिल बर्ड स्कूल में 100 पौधे, दिनांक सीजेएम हैम्पटन कोर्ट स्कूल में 100 पौधे, घनानन्द वेब इंटर कॉलेज में 100 पौधे, नगर पालिका परिषद, मसूरी 100 पौधे, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में 100 पौधे, भूतपूर्व सैनिकों क्याकूली ग्राम प्रधान के साथ क्या कूली ग्राम पंचायत में 100 पौधे लगाये गये।