अपर प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड कपिल लाल द्वारा मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत मालसी कंट्रोल रूम में फारेस्ट फायर से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया गया, साथ ही प्रभाग द्वारा फारेस्ट फायर नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. प्रभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। तत्पश्चात अपर प्रमुख वन संरक्षक, उत्तराखंड कपिल लाल द्वारा मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत धनोल्टी क्रू स्टेशन व वनाग्नि से प्रभावित धनोल्टी व उसके आस पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। प्रभाग द्वारा फारेस्ट फायर नियंत्रण हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं इस बाबत सम्बंधित समस्त स्टाफ़ एवं फ़ायर वाचरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रभागीय वन अधिकारी अमित कँवर ने बताया की मसूरी डिवीज़न में फारेस्ट फायर नियंत्रण में हैँ, सभी अधिकारी औऱ कर्मचारी लगातार फील्ड में हैँ. निरीक्षण के दौरान प्रभागीय वन अधिकारी अमित कंवर, उप प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून डॉक्टर उदय गौड़, मसूरी दिनेश नौडियाल, रेंज अधिकारी राकेश नेगी , शिव प्रसाद गैरोला, लाखीराम आर्य, रेंज अधिकारी जौनपुर, अधीनस्थ स्टाफ मौजूद रहे।
सुनील सोनकर
संपादक